Spread the love

उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान लगातार हो रही बारिश जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच जिलों – देहरादून, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर – में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा, राज्य के अन्य जिलों में भी गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज झोंकेदार हवाएं (30 से 40 किमी/घंटा) चल सकती हैं, जिससे मौसम विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।

देहरादून की बात करें तो राजधानी में आंशिक रूप से लेकर सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। एक या दो दौर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

भारी बारिश की वजह से राज्य के कई पहाड़ी मार्गों पर मलबा और बोल्डर गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, नदियां और नाले उफान पर हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और जल स्रोतों के पास न जाएं और सतर्कता बरतें।


Spread the love