
उत्तरकाशी जिले के मणिकर्णिका घाट पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। 14 अप्रैल को नेपाली मूल की 35 वर्षीय महिला विशेषता अपनी मासूम बेटी के साथ घाट पर पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी बेटी को मोबाइल थमाकर वीडियो बनाने को कहा था, जबकि वह घाट पर रील बना रही थी।
इसी दौरान अचानक महिला का संतुलन बिगड़ा और वह बहाव तेज होने के कारण भागीरथी नदी में गिर पड़ी। यह सब कुछ उसकी बेटी अपनी आंखों के सामने देख रही थी। मां को पानी में बहता देख बच्ची ‘मम्मी-मम्मी…’ चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसे बचा नहीं पाया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और राहत टीमों को सूचना दी। पुलिस के साथ एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीमें मौके पर पहुंचीं और जोशियाड़ा बैराज की झील समेत आस-पास के क्षेत्रों में सर्च अभियान शुरू किया गया। बोट के जरिए नदी में कई घंटों तक तलाश जारी रही, लेकिन देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया।
हादसे के बाद से बच्ची गहरे सदमे में है। घटना ने घाट पर मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया। प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
