Spread the love

चमोली। जिले के दशोली ब्लॉक के नैल-कुड़ाव गांव में रविवार सुबह एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है, जब महिला शौचालय की ओर जा रही थी। अचानक झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे घबराकर गुलदार वहां से भाग गया।

घायल महिला की पहचान हीरा देवी (42), पत्नी रघुवीर सिंह रावत के रूप में हुई है। गुलदार के हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गई हैं। खासकर उनके गले पर गहरे घाव हैं, जहां पांच टांके लगाने पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम गांव में पहुंची। वन सरपंच विरेंद्र असवाल ने विभाग को हमले की जानकारी दी थी। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दो गुलदार सक्रिय हैं, जो लगातार गांव के आसपास देखे जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं और गांव में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


Spread the love