Spread the love

चमोली। जिले के नंदानगर विकासखंड  में एक विधवा महिला ने अपने गर्भ में पल रहे नवजात को प्रसव के बाद गोबर के ढेर में दबाकर हत्या कर दी। यह घटना गांव के लोगों के ध्यान में आई, और जब ग्रामीणों को शक हुआ, तो उन्होंने नंदानगर पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और महिला मंगल दल की महिलाओं के साथ मौके पर पहुंची और महिला की निशानदेही पर गोबर के ढेर से भ्रूण को बरामद कर लिया। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा, महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पूछताछ की जा रही है।

नंदानगर थाना पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है, लेकिन महिला मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि DNA रिपोर्ट आने के बाद भ्रूण के पिता का पता चल सकेगा।

 

मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति की 10 वर्ष पहले करंट लगने से मृत्यु हो गई थी, और अब महिला के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और बीएनएस धारा 91 (गर्भपात करना या कराना, अवैध रूप से भ्रूण नष्ट करना) और धारा 94 (शव को छिपाने या नष्ट करने का अपराध) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।


Spread the love