Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने राज्य भर में बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। इसमें से पांच जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश और चार जिलों में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है, जबकि चार अन्य जिलों में छिटपुट वर्षा की संभावना जताई गई है।

बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज और कल के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 मई तक राज्यभर में वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। 11 और 12 मई को बारिश की तीव्रता और दायरा सबसे अधिक होगा। विभाग ने यह भी बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान और गिर सकता है।

विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। कई पहाड़ी जिलों में आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। निदेशक ने कहा कि ऐसे मौसम में लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और गाड़-गदेरे व नदियों से दूर रहें क्योंकि जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।
चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे गिरते तापमान और बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय करें और लगातार मौसम अपडेट लेते रहें।

प्रदेश में बदले मौसम के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन और नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।


Spread the love