Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने  26 जून तक राज्य के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी और चंपावत जिलों में विशेष रूप से अधिक प्रभाव पड़ने की चेतावनी दी गई है।

इस चेतावनी के मद्देनजर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के अधीन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसओईसी) ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। पत्र के माध्यम से सभी डीएम से कहा गया है कि वे सुरक्षा और राहत उपाय पहले से सुनिश्चित करें।

आदेश के अनुसार, आपदा प्रबंधन से जुड़े आईआरएस नामित अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे। संवेदनशील मार्गों, खासकर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में पहले से ही जरूरी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही, ट्रैफिक और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवागमन पर नियंत्रण रखने की भी हिदायत दी गई है।

सभी राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी को अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।

मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, पूरे राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, यह वर्षा का सिलसिला 28 जून तक जारी रह सकता है।


Spread the love