Spread the love

रुद्रप्रयाग जनपद की सीतापुर पार्किंग में गुरुवार को यात्रियों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में कुछ लोग लाठियों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि यह वीडियो गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे का है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सीतापुर पार्किंग में किसी बात को लेकर यात्रियों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और संबंधित लोगों से पूछताछ की।

 

पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 190/191(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पंजीकृत मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं

1. दीपक चन्द्र (23), ग्राम बष्टी, थाना अगस्त्यमुनि

2. लक्ष्मण सिंह (32), ग्राम दरमोला, जनपद रुद्रप्रयाग

3. राजेन्द्र कोहली (33), ग्राम बुड़ना, जनपद रुद्रप्रयाग

4. सुदर्शन चन्द्र (28), ग्राम बष्टी, थाना अगस्त्यमुनि

5. दुर्गेश (21), ग्राम बरतपुर, थाना अगस्त्यमुनि

एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पार्किंग ठेकेदार की भी जिम्मेदारी तय की गई है कि वह अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने में विफल रहा। उन्होंने कहा कि यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

 


Spread the love