Spread the love

उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में बादलों की गरज, बिजली की चमक और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिन जिलों में मौसम खराब रहने की आशंका है, उनमें तीन गढ़वाल मंडल और दो कुमाऊं मंडल के जिले शामिल हैं।

गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग, जबकि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग की सलाह: ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान कुछ जरूरी सावधानियां अपनाने की सलाह दी है:

बिजली चमकने और गरजते बादलों के दौरान घर के अंदर ही रहें।

खिड़की-दरवाजे बंद रखें और बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूरी बनाए रखें।

खुले मैदान, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों।

पालतू जानवरों को भी इस दौरान खुले में न बांधें, उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें।

यात्रा या बाहर जाने की योजना बना रहे लोग मौसम अपडेट देखकर ही निकलें।


Spread the love