Spread the love

देहरादून। पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करते हुए देहरादून जनपद की त्यूणी थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर, लाल तार का रोल और एक बंडल बत्ती बरामद की है।

गश्त के दौरान पकड़ी गई इस कार में सवार तीन युवक रिंकू, रोहित और सुनील विस्फोटक सामग्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान तेज किया गया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। विस्फोटक बरामदगी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है और मामले की जांच गहनता से की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था।


Spread the love