Spread the love

चम्पावत। बरसात समाप्त होने के बाद नदियों से अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत बूम घाट से एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

28 सितंबर को कोतवाली टनकपुर से एसडीआरएफ (SDRF) टीम को सूचना मिली कि बूम घाट में एक शव पानी में दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में SDRF की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।

टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कुछ ही देर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद कर लिया। शव को शिनाख्त के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में गिरावट आने के साथ ही इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है।


Spread the love
Ad