
देहरादून में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने सोमवार देर रात 13 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में खास बात यह रही कि पहली बार दो महिला उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, कई चौकियों के प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नवनियुक्त उपनिरीक्षकों को तत्काल उनके नई नियुक्ति स्थल पर भेजें। उन्होंने सख्ती से कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।
यह तबादला तब हुआ है जब कुछ दिन पहले आईएसबीटी चौकी प्रभारी को विजिलेंस ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद एसएसपी ने आईएसबीटी चौकी से जुड़े 11 पुलिसकर्मियों को भी अन्य स्थानों पर भेज दिया था।
तबादला सूची इस प्रकार है:
दीपक गैरोला – चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर से थाना कैंट भेजे गए।
ओमप्रकाश – चौकी प्रभारी करनपुर, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर बने।
रवि प्रसाद – चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी करनपुर, कोतवाली डालनवाला भेजे गए।
मिथुन कुमार – चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर से कोतवाली डालनवाला स्थानांतरित।
रीना वर्मा (महिला) – थाना रायवाला से चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला नियुक्त।
राजीव धारीवाल – थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर बने।
जावेद हसन – थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजे गए।
कमलेश गोद – चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट से थाना नेहरू कॉलोनी स्थानांतरित।
विनीयता चौहान (महिला) – थाना कैंट से चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट नियुक्त।
कविंद्र राणा – चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश से थाना सहसपुर भेजे गए।
विनय शर्मा – चौकी प्रभारी हरिपुर कला, थाना रायवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश बने।
जैनेंद्र राणा – कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी हरिपुर कला, थाना रायवाला भेजे गए।
कीर्तीलाल (अपर उपनिरीक्षक) – कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर स्थानांतरित।
