Spread the love

देहरादून/बाजपुर। उधम सिंह नगर जिले के गूलरभोज नदी में डूबे भारतीय सेना के जवान हिमांशु मिश्रा का शव आखिरकार सोमवार सुबह एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने बरामद कर लिया है। जवान के डूबने की खबर 22 जून को सामने आई थी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजपुर क्षेत्र में स्थित गूलरभोज नदी में एक जवान डूब गया है। घटना की सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा और नदी के तेज बहाव के कारण पहले दिन रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा।

सोमवार सुबह दोबारा शुरू किए गए अभियान में SDRF को सफलता मिली और जवान का शव बरामद कर लिया गया। हिमांशु मिश्रा, जो कि बेंगलुरु (कर्नाटक) के निवासी थे, भारतीय सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे। हाल ही में उनका तबादला हल्द्वानी हुआ था और वे वर्तमान में वहीं सेवा दे रहे थे।

एसडीआरएफ के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी, “22 जून को एक जवान के डूबने की सूचना मिली थी। आज उसका शव नदी से निकाल लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।”

 

इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। जवान की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार और सेना के सहकर्मियों को गहरा आघात पहुंचा है। SDRF और जिला पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love