Spread the love

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देवप्रयाग के पास तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देवप्रयाग डिग्री कॉलेज और मूल्यगांव के बीच रात भर हुई तेज बारिश के चलते पहाड़ से भारी मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे। सड़क बंद होने के कारण दूध, सब्जी और अखबार जैसे आवश्यक सामानों की ढुलाई करने वाले वाहन भी फंसे हुए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NH) की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची है और मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते बचाव कार्य में बाधा आ रही है, लेकिन सड़क को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

यमुनोत्री हाईवे के जंगल चट्टी इलाके में चट्टानी मलबा और भू-धंसाव के कारण कई वाहन फंसे हुए हैं। नगरपालिका क्षेत्र समेत कई आवासीय भवनों और होटलों को भू-धंसाव का खतरा उत्पन्न हो गया है।

वहीं, कर्णप्रयाग में रविवार रात से जारी बारिश के चलते गौचर के कमेड़ा में पहाड़ी से बोल्डर और चट्टान गिरने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। जेसीबी मशीनों द्वारा मलबा साफ करने का कार्य जारी है। इसके अलावा, पुनगांव में चट्टान गिरने से सड़क धंस गई है और नंदासैण-पैठाणी मार्ग भी बंद है।

 


Spread the love