Spread the love

लक्सर (हरिद्वार)। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव हस्त मौली में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। अज्ञात हमलावरों ने एक ग्रामीण को उसके घर के पास गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है, जब गांव के अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।

मृतक की पहचान मलकान उर्फ मल्खराज के रूप में
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 45 वर्षीय मलकान उर्फ मल्खराज, पुत्र महेंद्र, निवासी हस्त मौली के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मलकान को दो गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र शाह व चौकी प्रभारी समीप पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों का पता लगाया जा सके।

मलकान की हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। सभी ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


Spread the love