Spread the love

उत्तराखंड में शराब प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मदिरालय बंद रहेंगे। इसके आदेश जारी हो गए हैं।

पौड़ी के  जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिले भर में शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश डॉ. अंबेडकर जयंती के मौके पर जिले में शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि 14 अप्रैल को जनपद की सभी विदेशी मदिरा की दुकानें, गोदाम, बीयर गोदाम, सैन्य कैंटीन, बॉटलिंग प्लांट समेत अन्य मदिरा की दुकानें और गोदाम पूरी तरह से बंद रहें। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि सभी दुकानों में निरंतर निगरानी रखी जाए।

 


Spread the love