Spread the love

देहरादून। राज्य के कई जिलों में रविवार से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और जनजीवन प्रभावित होने लगा है। मसूरी में कैंपटी फॉल के उफान पर आने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सोंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और भारी बारिश के कारण मलबा बहकर नदी में पहुंच गया।

मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में सोमवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही राज्य के पहाड़ी जिलों में गरज-चमक, ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं की संभावना है।

कुमाऊं क्षेत्र में खराब मौसम का सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ा है। नैनीताल जनपद के ओखलकांडा, धारी और रामगढ़ ब्लॉकों में तेज ओलावृष्टि ने फलों और रबी फसलों को बर्बाद कर दिया है। स्थानीय निवासी चंदन पलड़िया ने बताया कि क्षेत्र में अचानक तेज ओले गिरे, जिससे कृष्ण चंद्र, हरीश, सतीश, जगदीश चंद्र, राजन पलड़िया समेत सैकड़ों किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं।

प्रभावित फसलों में आड़ू, प्लम, खुबानी, मटर, गेहूं, मसूर और आलू प्रमुख हैं। किसानों का कहना है कि इस आपदा से उनकी आजीविका पर गहरा संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि फलों की बागवानी और रबी फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं।

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है, खासकर पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने वाले पर्यटकों और निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 


Spread the love