Spread the love

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने जनहित और शासकीय हित को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

इसके तहत शासन ने जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार, तेजबल सिंह को अग्रिम आदेशों तक जिला पूर्ति अधिकारी के साथ-साथ उपायुक्त (खाद्य), गढ़वाल संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

इस अतिरिक्त प्रभार के मद्देनजर श्री सिंह को किसी प्रकार का अतिरिक्त वेतन या भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।

 

शासन ने श्री सिंह को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र ही उपायुक्त (खाद्य), गढ़वाल संभाग का कार्यभार ग्रहण करें और अपनी योगदान आख्या शासन और आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड को समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


Spread the love