Spread the love

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। टिहरी गढ़वाल जिले में तेज बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा क्षेत्र में भारी मलबा आ गया, जिसकी चपेट में एक बस और एक ट्रक आ गए। दोनों वाहन मलबे में बुरी तरह से दब गए हैं।

घटना के वक्त बस में मौजूद ड्राइवर ने बताया कि वह गाड़ी के अंदर बैठे थे, तभी अचानक ऊपर पहाड़ी गदेरे से पानी और मलबा एक साथ तेजी से नीचे आया। “हमें बस हटाने का भी समय नहीं मिला, देखते ही देखते पूरी बस मलबे में दब गई,” ड्राइवर ने बताया। उन्होंने बस को निकालने की कोशिश भी की, लेकिन मलबे का बहाव इतना तेज था कि वह सफल नहीं हो सके।

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि यह हादसा क्षेत्र में चल रहे नेशनल हाईवे निर्माण कार्यों के कारण हुआ है। लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर मलबा लापरवाही से फेंका गया था, जिसे लेकर उन्होंने पहले ही जिला प्रशासन को अवगत कराया था। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक तबाही मचाई थी।

चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक बरसाती नाले में अचानक उफान आने से भारी मलबा जमा हो गया था, जिसमें 10 से अधिक वाहन दब गए थे। वहीं, पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में हुई भीषण ओलावृष्टि ने फलों और खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।


Spread the love