Spread the love

नैनीताल जिले के भूमियाधार क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक ग्रामीण का शव खून से सना हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शिव मंदिर के पास पगडंडी पर जब स्थानीय लोगों ने अनूप कुमार उर्फ ‘जोगा’ का शव देखा, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक को किसी बाइक से टक्कर लग सकती है, या फिर वह बाइक से गिरकर हादसे का शिकार हुआ हो सकता है। घटनास्थल पर खून के निशान और बाइक के रगड़ के चिन्ह मिले, जो हादसे की पुष्टि करते हैं।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह हादसा रात के वक्त हुआ और खून बहने की वजह से सुबह तक अनूप की मौत हो गई। पुलिस अब इस मामले में हर दिशा में छानबीन कर रही है।


Spread the love