देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड में चल रहे संगठन सृजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समन्वय समिति का गठन किया है। इस समिति में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया गया है, जिन पर पर्यवेक्षकों से समन्वय, आवास और परिवहन समेत सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति में विधायक सुमित हृदयेश, विधायक लखपत बुटोला, प्रदेश महामंत्री (संगठन) विजय सारस्वत और जिला अध्यक्ष (परवादून) मोहित उनियाल को सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जनपदवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। ऐसे में समन्वय समिति इन पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर संगठन सृजन कार्यक्रम से जुड़ी बैठकों और दौरों की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
सूचनार्थ इस आदेश की प्रतिलिपि कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी परगट सिंह और सुरेन्द्र शर्मा सहित सभी पर्यवेक्षकों और समन्वय समिति के सदस्यों को भेजी गई है।
