Spread the love

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में राज्य की ऊर्जा नीति को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए जियो थर्मल नीति को मंजूरी दी गई, जिससे प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा मिलेगा।

कैबिनेट के प्रमुख निर्णय

पुलों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) को मंजूरी: राज्य में पुलों की मजबूती और यातायात प्रबंधन को बेहतर करने के लिए नई इकाई गठित की जाएगी।

सतर्कता विभाग के ढांचे में विस्तार: विभाग में 20 नए पद जोड़े गए हैं, जिससे कुल पदों की संख्या अब 132 से बढ़कर 156 हो गई है।

जीएसटी विभाग में भी होंगे नए पद: कर संग्रहण व निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए विभागीय ढांचे को मजबूत किया गया है।

खनन क्षेत्र में नई व्यवस्था: राज्य में नए खनिजों के लिए जिला और राज्य स्तर पर खनन न्यास (Mining Trust) बनाए जाएंगे, जिससे स्थानीय विकास को गति मिलेगी।

 


Spread the love