Spread the love

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन और शुल्क जमा करने की तिथियों की घोषणा कर दी है। परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है।

संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन तिथि

संस्थागत (रेगुलर) छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तय की गई है।

विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 है।

परिषद सचिव ने स्पष्ट किया कि जो परीक्षार्थी वर्ष 2025 की प्रथम सुधार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उनसे अभी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। सुधार परीक्षा का परिणाम आने के बाद उन्हें आवेदन का अलग अवसर दिया जाएगा।

संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क अलग-अलग होगा, जिसकी विस्तृत जानकारी परिषद द्वारा जारी की गई है।

सचिव सिमल्टी ने सभी विद्यालयों और छात्रों से समय पर आवेदन करने की अपील की है, ताकि विलंब शुल्क देने से बचा जा सके। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही पूरी करनी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां संक्षेप में:

फॉर्म भरने की शुरुआत: 2 जुलाई 2025

अंतिम तिथि (रेगुलर): 31 जुलाई 2025

अंतिम तिथि (प्राइवेट): 14 अगस्त 2025

विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2025

 


Spread the love