Spread the love

उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत जल्द ही श्रीनगर के  पंच पीपल से स्वीत तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंतिम स्वीकृति मिल गई है।

यह परियोजना श्रीनगर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ-साथ पर्यटन और सामरिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल रंग लाई है, जिन्होंने इस परियोजना के लिए अपनी मजबूत पैरवी की थी।

डॉ. रावत ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को अंतिम स्वीकृति दी। बैठक में मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए बेहतर विकल्प अपनाने की सलाह दी और शीघ्र ही डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए।

इस परियोजना के तहत पंच पीपल से स्वीत तक 7.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा, जो रेलवे स्टेशन, श्रीनगर बाजार, एनआईटी श्रीनगर, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई जैसे प्रमुख संस्थानों से जुड़ेगा। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से न केवल श्रीनगर शहर में यातायात दबाव कम होगा, बल्कि चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को भी जाम से राहत मिलेगी।

इसके अलावा, डॉ. रावत ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड परियोजना को पर्यावरण और सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। परियोजना की अंतिम स्वीकृति मिलने पर डॉ. रावत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया और उन्हें सिद्धपीठ मां धारी देवी के दर्शन करने और चार धाम यात्रा पर आने का न्योता दिया, जिसे मंत्री गडकरी ने खुशी-खुशी स्वीकार किया।


Spread the love