Spread the love

टिहरी जिले के थत्यूड़ मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बंदरकोट से लगभग दो किलोमीटर आगे एक डंपर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रात लगभग 12 बजे उस समय हुआ जब डंपर (नंबर: UK16 CA 0375) सड़क की सुरक्षा दीवार बैठने के कारण असंतुलित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन चालक रितेश, पुत्र रघुदास, निवासी ग्राम बागी (जौनसार), की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद आस-पास मौजूद अन्य वाहन चालकों ने रितेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन शव डंपर के नीचे दबा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद तुरंत पुलिस को 112 सेवा के माध्यम से सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही कैपटी पुलिस, नैनबाग चौकी, एसडीआरएफ डाकपत्थर और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद राहत एवं बचाव दल ने शव को बाहर निकाला।

 


Spread the love