Spread the love

बड़कोट (उत्तरकाशी): नौगांव ब्लॉक के स्यालव-कुर्सिल मोटर मार्ग पर रविवार तड़के एक मैक्स बुलेरो वाहन के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच स्यालव से बड़कोट आते समय नगाणगांव से लगभग 1 किलोमीटर पहले हुआ।

वाहन अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर बड़कोट थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में मौके पर ही वाहन सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक की पहचान संतोष (27 वर्ष), निवासी स्यालव गांव के रूप में की है। थाना प्रभारी (एसओ) दीपक कठैत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन स्यालव से बड़कोट की ओर जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 


Spread the love