Spread the love

नैनीताल। काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत नैनीताल रोड पर स्थित टूटा पहाड़ के समीप एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नैनीताल की ओर से आ रही स्कूटी संख्या UK 04 AF 2440 भुजियाघाट अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे सवार दो युवक यश बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी जवाहर ज्योति दमुवाडूंगा थाना काठगोदाम उम्र 20 वर्ष व शुभम जोशी पुत्र आनंद जोशी निवासी उपरोक्त उम्र-19 वर्ष सड़क पर गिर गए और दुर्घटनावश दोनों व्यक्ति नैनीताल की तरफ जा रही पिकअप संख्या UK 04 CA 7634 के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही सूचना पर नैनीताल से हल्द्वानी जा रहे डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल भी तत्काल मौके पर पहुंचे और उनके नेतृत्व में थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों और की मदद से दुर्घटना में दोनो घायलों को निकालकर उपचार हेतु 108 वाहन के माध्यम से नजदीकी सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया उपचार के दौरान डॉक्टरो द्वारा दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।



Spread the love