
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।
लक्सर के मुटकाबाद गांव की रहने वाली भोली (45), पत्नी पवन, गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ शुक्रवार सुबह हुसैनपुर गांव के पास एक खेत में गन्ने की फसल की निराई-गुड़ाई के लिए गई थीं। करीब सुबह साढ़े आठ बजे अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं खेत में खड़े एक आम के पेड़ के नीचे जा खड़ी हुईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोली पेड़ की एक ओर जबकि अन्य दो महिलाएं – आसबती और बालेश – दूसरी ओर खड़ी थीं। तभी तेज गर्जना और चमक के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जो सीधे भोली को लगी। बिजली गिरते ही भोली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसबती और बालेश घायल हो गईं।
बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और गांव में सूचना दी। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) लक्सर को जानकारी दी गई। लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घायल महिलाओं को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने घटना की पुष्टि की है।
इसी तरह लक्सर क्षेत्र के जैनपुर गांव में भी बिजली गिरने की एक और दुखद घटना सामने आई है। यहां खेत के पास मौजूद 22 वर्षीय युवक पर बिजली गिरने से उसकी भी मौके पर मौत हो गई। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
घटनाओं से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, बिजली गिरने की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने सुरक्षा उपायों और त्वरित राहत प्रबंधन की व्यवस्था की मांग की है।
एक ही दिन में दो लोगों की मौत और दो के घायल होने से क्षेत्र में शोक और डर का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घटनास्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मौसम विभाग ने भी लोगों को खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
