उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच पौंसारी गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में भारी तबाही हुई है। इस आपदा में एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं।
प्रशासन के अनुसार, राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मौके पर जिलाधिकारी आशीष भटगाईं और विधायक सुरेश गढ़िया पहुंचे हैं और हालात का जायजा लिया है। मृत महिलाओं की पहचान बसंती देवी और बछुली देवी के रूप में की गई है। लापता लोगों में रमेश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र और पूरन चंद्र शामिल हैं।
इलाके में संचार सेवाएं बाधित होने के कारण राहत कार्यों में समन्वय स्थापित करने में दिक्कतें आ रही हैं। फिर भी प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत प्रयासों में जुटा हुआ है।
बादल फटने की इस घटना ने दो परिवारों को गहरा आघात पहुंचाया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।
