Spread the love

लक्सर। हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में सोमवार 14 अप्रैल को एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज से पूरा गांव दहल गया, और धमाके के बाद चारों ओर धुएं का गुबार फैला हुआ था।

घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के लोग जब जोरदार धमाके की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि वहां दो लोग घायल पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुस्तफा नामक कबाड़ी को उसके पड़ोसी ने थिनर के डिब्बे बेचे थे, जिनसे उसे धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में मुस्तफा और दिलशाद नाम के दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले थाना श्यामपुर के गाजीवाली क्षेत्र में भी एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा पिरान कलियर क्षेत्र में भी एक कबाड़ी की दुकान में धमाका हुआ था, जिसमें कबाड़ी गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस अब इन घटनाओं की जांच कर रही है।


Spread the love