
देहरादून: उत्तराखंड STF ने कुख्यात गैंगस्टर चीनू पंडित के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शूटरों को देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। STF ने मौके से तीन पिस्टल, एक तमंचा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, गैंग का सरगना चीनू पंडित जल्द ही पैरोल पर जेल से रिहा होने वाला है, और उससे पहले ही उसका गिरोह हरिद्वार में गैंगवार जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। STF ने समय रहते पूरी साजिश को विफल कर दिया।
चीनू पंडित हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र का रहने वाला एक शातिर अपराधी है, जो इस वक्त रुड़की उपकारागार में बंद है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण सहित 30 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। अपराध जगत में उसकी दुश्मनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी से मानी जाती है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2014 में रुड़की जेल के बाहर गैंगवार में चीनू के गैंग के तीन सदस्य मारे गए थे। तभी से वह इस घटना का बदला लेने की फिराक में है और अपनी गैंग को फिर से सक्रिय कर रहा था।
STF के SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि टीम ने अपने मैन्युअल इंटेलिजेंस सिस्टम के जरिए सूचना प्राप्त की और तुरंत कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समर्थ पंवार उर्फ सागर (निवासी सहारनपुर, हाल निवासी प्रेमनगर, देहरादून) और संजय नेगी (निवासी टिहरी) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है।
STF अब गिरफ्तार शूटरों के आपराधिक इतिहास और चीनू पंडित से उनके संपर्क की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही यह भी पड़ताल हो रही है कि जेल में रहते हुए चीनू किस तरह से गैंग को संचालित कर रहा था।
