Spread the love

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की छत गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हल्द्वानी के सिटी एसपी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कॉम्प्लेक्स का लेंटर कुछ दिन पहले ही डाला गया था। मंगलवार को जब शटरिंग हटाई जा रही थी, तभी छत अचानक भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे दबे दो मजदूरों — जाहिद और इकराम — को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं और अब खतरे से बाहर हैं।

प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही की बात सामने आ रही है। एसपी सिटी के अनुसार, तीन मंजिला इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था और हादसा तीसरी मंजिल पर लेंटर हटाते समय हुआ।

जिला प्रशासन की टीम अब घटना की विस्तृत जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।


Spread the love