Spread the love

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सैनी आश्रम को लेकर सैनी समाज के दो गुटों के बीच चल रहा विवाद रविवार को उग्र रूप ले गया। आश्रम परिसर में भारी भीड़ एकत्र हो गई और देखते ही देखते नारेबाज़ी और हंगामा शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने संयम और सूझबूझ के साथ प्रदर्शनकारियों को समझाया और भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल सभा को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि शांति भंग करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने दोबारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो कठोर कदम उठाए जाएंगे।

 

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर प्रशासन पूरी निगरानी बनाए हुए है। उन्होंने दोनों पक्षों से संयम और सहयोग की अपील की है ताकि सैनी समाज में चल रहा यह आंतरिक विवाद और अधिक न बढ़े।


Spread the love