Spread the love

हल्द्वानी में लगातार हो रही ठगी और चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रोडवेज स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों से ठगी करने वाले ‘लिफाफा गैंग’ के मास्टरमाइंड सहित तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर लालकुआं में घर में ताला तोड़कर की गई चोरी का भी खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को दबोचा गया है।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर खुद को सुरक्षा एजेंसी का व्यक्ति बताता था। चेकिंग के नाम पर यात्रियों को नकदी लिफाफे में रखने के लिए कहा जाता था, और फिर बड़ी चालाकी से वह लिफाफा बदल दिया जाता था। शिकार को सुनसान जगह पर उतारकर गिरोह फरार हो जाता था।

पुलिस ने गिरोह के सरगना राम कृपाल सहित संतराम और श्रीनाथ उर्फ श्रीराम को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल की गई कार, नकदी, कपड़ों से भरा बैग और कई लिफाफे बरामद किए हैं।

वहीं लालकुआं क्षेत्र में दिनदहाड़े एक घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। नाहिद खान और नूरूद्दीन नामक ये आरोपी चोरी का सामान बेचने के इरादे से हल्दुचौड़ क्षेत्र में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

नाहिद खान के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एनडीपीएस, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। तलाशी में एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।


Spread the love