Spread the love

हल्द्वानी शहर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 23 जून को प्रेमपुर लोश्ज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास हुई फायरिंग की घटना में अब तक पुलिस कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हाल ही में इस मामले के तीन और फरार आरोपियों — ओम जोशी, बलवंत और पीयूष रावत — को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

उल्लेखनीय है कि 23 जून की रात कुछ युवकों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हो गया था, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि मारपीट में तीन अन्य युवक भी जख्मी हुए थे। मामले की शिकायत चांदनी चौक बल्यूटिया आनंदपुर निवासी जितेंद्र मेहरा ने दर्ज कराई थी।

पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मुख्य आरोपी समेत आठ युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से बचे छह आरोपी फरार चल रहे थे। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से तीन फरार आरोपियों को गन्ना सेंटर क्षेत्र से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार युवकों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी, जो लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं।


Spread the love