Spread the love

पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के दिशा निर्देशन , क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में जुआ/सट्टा /नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 05.09.24 को बड़ी कार्यवाही करते हुए सट्टे के कारोबार में लिप्त 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किये गया । उक्त घटनाक्रम में दिनांक 05.09.24 को उ0नि0 आसिफ खान , हे0कानि0 तालिब हुसैन , कानि0 महबूब आलम , कानि0 विपिन शर्मा , हो0गा0 तारा दत्त सती गश्त पर थे जब उक्त लोग गस्त करते हुए बम्बाघेर में बाल्मिकी मोहल्ले वाली गली मे पहुचे तो कुछ लोग एक मकान मे जो खुला स्थान प्रतीत हो रहा था में आ जा रहे थे , शक होने पर जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो मौके पर 10 व्यक्ति सट्टे का अवैध कारोबार करते पाये गये , जिन्हे मौके पर घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से कुल 20 सट्टा पर्ची बुक , 3600 रुपये नगद तथा सट्टा खेलने /खिलाने का सामान बरामद किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आऱ नं0 274/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों से पूछताछ की जा रही है ,उक्त सट्टा कारोबार को संचालित करने वाले सट्टा किंग के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
(1)- पकज कुमार S/O इन्द्र लाल R/O टाण्डा मल्लू पीरुमदारा रामनगर,
(2)-अमित कुमार S/O श्री महेश चन्द्र आर्या भवानीगंज रामनगर,
(3)- शमशेर S/O शेर अली R/O सावल्दे पूर्व रामनगर,
(4)-मोहन चन्द्र S/O भोपाल राम R/O बेलगढ़ रामनगर,
(5)- धनीराम S/O पनीराम R/O जस्सागांजा रामनगर,
(6)-पनीराम S/O खगीराम R/O भवानीपुर बड़ी पीरुमदारा रामनगर,
(7)-धर्मपाल S/O फत्तु सिंह R/O बेड़ाझाल रामनगर,
(8)-बनवारी सैनी S/O बाबू राम सैनी R/O बैड़ाझाल रामनगर,
(9)-अर्जुन S/O इन्दर राम R/O भवानीपुर बड़ी,
(10)-साबिर S/O मजिद R/O तेलीपुरा रामनगर
गिरफ्तारी टीम –
व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल -कोतवाली रामनगर
उ0नि0 आसिफ खान-कोतवाली रामनगर
हे0का0 तालिब हुसैन-कोतवाली रामनगर
कानि0 विपिन शर्मा -कोतवाली रामनगर
कानि0 महबूब आलम -कोतवाली रामनगर


Spread the love