
देहरादून। उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन राहत के ये दिन ज्यादा लंबे नहीं चलेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से राज्य में बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है, जो 14 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान गर्जन के साथ बारिश और कुछ जगहों पर तेज हवाओं की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 10 जून तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान धूप और गर्मी बनी रहेगी। इसके बाद 11 जून से फिर से बादल सक्रिय हो जाएंगे और बारिश का सिलसिला शुरू होगा।
11 जून को राज्य के 10 जिलों में बारिश की संभावना है। इनमें गढ़वाल मंडल के चार जिले — उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल, जबकि कुमाऊं मंडल के छह जिले — अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर शामिल हैं।
इसके अलावा, 12, 13 और 14 जून को भी अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला बना रहने की संभावना है। हरिद्वार में भी वर्षा के आसार हैं।
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 10 जून के बाद प्रदेश में मॉनसून की पहली दस्तक हो सकती है, जिससे बारिश की गतिविधियां और बढ़ने की उम्मीद है।
