Spread the love

देहरादून: मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेशभर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला अब और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मौसम बिगड़ने के आसार हैं।

हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के कुछ स्थानों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को खासकर खुले इलाकों में बिजली गिरने से बचने की चेतावनी दी है।

देहरादून में आंशिक बादल और गरज के साथ वर्षा की संभावना

राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं (40–50 किमी/घंटा) चल सकती हैं। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।


Spread the love