देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, प्रदेश के अन्य मैदानी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर को भी उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 29 सितंबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश से भूस्खलन की आशंका बनी रहती है, इसलिए आपदा प्रबंधन विभाग ने यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही, नदी और गदेरे के किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश का असर मैदानी इलाकों में कम होगा और महीने के अंत तक बारिश में कमी आएगी। हालांकि, कई पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। विभाग ने अगले 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, इसके बाद की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
इस मॉनसून सीजन में बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण उत्तराखंड को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में आई आपदाओं के चलते कई लोगों की जान गई है। अब तक 3500 से अधिक घर टूट चुके हैं। इसके अलावा, पशुधन की भी भारी क्षति हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग इस नुकसान का विस्तृत आंकलन कर रहा है और पोस्ट डिजास्टर नीड एंड असेसमेंट (PDNA) रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
