
टिहरी: प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है और कई स्थानों पर भारी बारिश ने स्थिति को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। इसी के मद्देनज़र टिहरी ज़िले की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग तैयार रहें और तालमेल के साथ काम करें।
डीएम ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने और मोबाइल स्विच ऑफ रखने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम खंडेलवाल ने जानकारी दी कि घनसाली से 24 और टिहरी से 8 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। तहसील स्तर पर सभी कंट्रोल रूम एक्टिव मोड में हैं और बाढ़ चौकियों की नियमित निगरानी की जा रही है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। घाटों पर घोषणाएं और सतर्कता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोग नहाते या कपड़े धोते समय सावधानी बरतें।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए सभी संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती कर दी गई है और आपदा के समय रिस्पांस टाइम को न्यूनतम रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें, और किसी भी परिस्थिति में उनका मोबाइल फोन ऑन रहना चाहिए। हाल ही में कुछ अधिकारियों के मोबाइल बंद मिले, जिनसे जवाब तलब किया गया है।
