
पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गुरुवार देर रात भूकंप के झटकों से दो बार धरती डोली, जिससे जिले में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी जिले में था। पहली बार रात 1:33 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसकी कंपकंपी ने लोगों को नींद से जगा दिया। झटके इतने तीव्र थे कि पिथौरागढ़ मुख्यालय के अलावा धारचूला, डीडीहाट, कनालीछीना और झूलाघाट समेत कई क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के शांत होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन महज 12 मिनट बाद एक बार फिर 3.7 तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया। इससे लोगों में एक बार फिर भय व्याप्त हो गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और जिले में कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
