Spread the love

नैनीताल। शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ स्कूल के हाईस्कूल छात्र रोहन बोरा का शव ग्राम पंचायत घुग्घूसिगड़ी से करीब सात किलोमीटर आगे, कुंजखड़क से पहले चीड़ फीजन स्थल के पास एक गहरी खाई में मिला। रोहन, जो बजून क्षेत्र के ग्राम प्रधान का बेटा था, बुधवार को अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वहां कभी नहीं पहुंचा।

बुधवार को ही आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें रोहन ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी। परिजन और स्कूल प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह स्कूल नहीं पहुंचा। बाद में उसकी तलाश शुरू की गई, जिसके दौरान खाई में उसका शव बाइक सहित पाया गया।

जानकारी के अनुसार, रोहन ने अपनी मौत से पहले एक दोस्त को व्हाट्सएप पर उस स्थान की एक तस्वीर भेजी थी। शव इतनी गहराई में था कि उसे देख पाना भी कठिन था। स्थानीय बर्ड वॉचिंग गाइडों ने टेलीस्कोप की मदद से शव को देखा और इसकी सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से रोहन के शव को खाई से बाहर निकाला गया।


Spread the love