Spread the love

देहरादून। ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने संसद में मनुस्मृति को लेकर जो बयान दिया था, वह सनातन धर्म के अनुयायियों की भावना को ठेस पहुँचाने वाला था। उन्होंने इस पर राहुल गांधी से स्पष्टीकरण भी मांगा था, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसी के चलते उन्हें हिंदू धर्म से बाहर किया जा रहा है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बदरीनाथ धाम स्थित शंकराचार्य आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग तीर्थ स्थलों पर अनुशासनहीन व्यवहार करते हैं, जिससे इन पवित्र स्थलों की महत्ता और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुँचती है। उन्होंने तीर्थाटन और पर्यटन के बीच के अंतर को समझने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

स्वामी जी ने यह भी कहा कि देवभूमि में आने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन की समुचित व्यवस्था मिलनी चाहिए और ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि कोई श्रद्धालु दर्शन के बिना लौट गया। इसके साथ ही उन्होंने चारों धामों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही।

उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ब्रह्मकपाल में ज्योतिर्मठ द्वारा श्राद्ध कराने की भी घोषणा की।


Spread the love