Spread the love

 

रामनगर (नैनीताल): राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर के खेल मैदान में प्रस्तावित नुमाइश के आयोजन को लेकर छात्रों, खिलाड़ियों और स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि नुमाइश के कारण न केवल खेल गतिविधियां प्रभावित होंगी, बल्कि वर्तमान में चल रही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा और गृह परीक्षा भी बाधित हो सकती है। विरोध कर रहे लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर नुमाइश पर रोक लगाने की मांग की है

विरोध कर रहे छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि वर्तमान में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं और विद्यालय की गृह परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में नुमाइश के आयोजन से परीक्षा के दौरान शोरगुल और अव्यवस्था का माहौल बन सकता है, जिससे परीक्षार्थियों को कठिनाई होगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि परीक्षाओं के मद्देनजर नुमाइश को कहीं और शिफ्ट किया जाए

एक शिक्षक ने कहा, “परीक्षा के समय में मैदान में नुमाइश लगने से छात्रों का ध्यान भटक सकता है। साथ ही, नुमाइश की तैयारियों के कारण स्कूल में अव्यवस्था हो जाती है, जिससे परीक्षा संचालन में भी बाधा आती है।

खिलाड़ियों और स्थानीय युवाओं का कहना है कि नुमाइश के बाद मैदान की स्थिति बेहद खराब हो जाती है। मैदान में बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं, जिससे खेल गतिविधियां महीनों तक बाधित रहती हैं। स्थानीय खिलाड़ी प्रकाश जोशी ने कहा, “यह मैदान सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यहां हम अपनी प्रतिभा को निखारते हैं। नुमाइश के बाद मैदान में उभरे गड्ढे हमारे लिए जोखिम बन जाते हैं। कई बार खिलाड़ी चोटिल भी हो जाते हैं।

स्थानीय निवासियों ने भी नुमाइश का विरोध करते हुए कहा कि यह मैदान बच्चों के खेलने का एकमात्र स्थान है। नुमाइश के बाद यहां बच्चों का खेलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि मैदान असमान और गड्ढों से भर जाता है। इसके कारण बच्चों को खेल गतिविधियों में कठिनाई होती है

स्थानीय निवासी नीलम बिष्ट ने कहा, “बच्चों के लिए यह मैदान बहुत अहम है। यहां नुमाइश लगाने से बच्चों को महीनों तक खेल के लिए दूसरी जगह तलाशनी पड़ती है। प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि खेल मैदान में नुमाइश की अनुमति न दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन उनकी मांग को नजरअंदाज करता है, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 

फिलहाल, जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, बढ़ते विरोध को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि प्रशासन जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय ले सकता है

रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्रस्तावित नुमाइश को लेकर स्थानीय लोगों और छात्रों का विरोध तेज हो गया है। उनका कहना है कि नुमाइश के कारण न केवल बच्चों का खेल बाधित होगा, बल्कि परीक्षार्थियों का भविष्य भी प्रभावित हो सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मैदान में नुमाइश की अनुमति न दी जाए और इसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस विरोध पर क्या कदम उठाता है।

 


Spread the love