
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने गुरुवार को कोतवाली पटेलनगर का औचक निरीक्षण कर वहां की पुलिस व्यवस्था और कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं और प्रार्थना पत्रों की स्थिति की जानकारी ली और कर्मचारियों को दायित्वों के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देते हुए चौकी आईएसबीटी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों का अन्य थानों में तबादला कर दिया।
इसके साथ ही, एसएसपी ने दो उप निरीक्षकों के भी स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर नियुक्त किया गया है, जबकि उप निरीक्षक अमित कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेमनगर के पद पर तैनात किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोपरि रहेगी और प्रत्येक स्तर पर इसे सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व जनोन्मुखी बनाने के निर्देश भी दिए।
