
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक उत्तरदायी, अनुशासित तथा जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रह्लाद नारायण मीणा ने कठोर रुख अपनाते हुए दो पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विभागीय अनुशासन बनाए रखने और आदेशों की अवहेलना पर लगाम कसने के लिए SSP ने मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल हरीश चंद्र (थाना खन्स्यू) पर आरोप है कि उन्होंने उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जानबूझकर ड्यूटी से अनुपस्थित रहकर आदेशों की अवहेलना की।
जबकि चंद्र प्रकाश जोशी (कोतवाली हल्द्वानी) पर ड्यूटी के दौरान अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो पर आवश्यक कार्यवाही न करने और उच्चाधिकारियों को समय से सूचना न देने का आरोप है। SSP मीणा ने कहा कि “पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है, और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई, लापरवाही या गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह कार्यवाही इस बात का स्पष्ट संदेश है कि नैनीताल पुलिस में अनुशासन व ईमानदारी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की यह त्वरित एवं सख्त कार्रवाई विभाग में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
