Spread the love

पिथौरागढ़। नेपाल सीमा से लगे जमतड़ी पोस्ट पर तैनात छत्तीसगढ़ निवासी एक जवान की खाई में गिरने से मौत हो गई। जवान की पहचान आरक्षी शिवपाल (30 वर्ष) पुत्र इंदरजीत, निवासी ग्राम एवं पोस्ट बिलीबन, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिवस रौलकॉल के दौरान शिवपाल ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया। साथी जवानों द्वारा खोजबीन शुरू की गई, जिसमें शिवपाल बेस कैंप के पीछे करीब 50 मीटर गहरी खाई में अचेत अवस्था में मिला। तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवपाल मोबाइल नेटवर्क सिग्नल ढूंढने के लिए अंधेरे में बाहर निकला होगा और असंतुलित होकर खाई में गिर गया। नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में संचार नेटवर्क बेहद कमजोर है, और जीओ का एकमात्र टावर भी बेहद सीमित सिग्नल देता है।

जवान की मौत से पूरी 55वीं वाहिनी में शोक की लहर है। कमांडेंट आशीष कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट शिवजी लाल और अन्य अधिकारियों व जवानों ने शिवपाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों के अनुसार, दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है।

मृतक जवान अपने पीछे माता, पिता और एक बड़ा भाई छोड़ गया है। विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही जारी है और पूरे घटनाक्रम की जांच भी की जा रही है।


Spread the love