Spread the love

देहरादून: आईएसबीटी चौकी प्रभारी की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले की गाज पटेलनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान पर भी गिरी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर एसएसपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई जनहित और प्रशासनिक आधार पर की गई है।

बुधवार को पटेलनगर थाने की आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद देवेश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और नियमानुसार थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान को पद से हटाकर एसएसपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा सके।


Spread the love