Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर में बीती बुधवार को रात घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। जबकि बीच-बचाव को आई महिला को घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आजादनगर में बीती रात घर में घुसकर पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिससे दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक संजय यादव मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला था और जो अपनी पत्नी सोनाली के साथ उसके मायके में ही रहता था। सोनाली की चीख पुकार सुनकर जब उसकी मां गौरी मंडल बचाने दौड़ी तो हमलावर ने उस पर भी हमला बोल दिया इतना ही नहीं संजय के पुत्र जय को भी हमलावर ने धक्का दिया और फिर इत्मीनान से फरार हो गया।
बुरी तरह लहूलुहान गौरी मंडल को मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही ह शांति व्यवस्था के मद्देनज़र मृतक के घर के पास भारी फोर्स को तैनात किया गया है, पुलिस ने मृत दंपत्ति के घर को सील कर दिया है फोरेंसिक टीम भी हत्याकांड की जगह पहुँच गयी है और अहम सुराग हासिल किये हैं
दंपत्ति सिडकुल की किसी कम्पनी में काम करते थे मृतक के पुत्र जय ने पुलिस को बताया कि हमलावर युवक पहले पड़ोस में ही किसी महिला के साथ किराये पर रहता था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है और मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है।


Spread the love