Spread the love

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन के पास ठोकर लाइन इलाके में खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय जैनुज अब्दीन अंसारी, निवासी लाइन नंबर 8, बनभूलपुरा के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने रात के समय शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

मृतक की पहचान देर रात परिजनों की मदद से हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दे चुके हैं।

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि हो रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।


Spread the love