Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक कार्यों में तत्परता और प्रभावशीलता लाने के उद्देश्य से एक अहम निर्णय लिया है। शासन ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी एवं वर्तमान में विशेष सचिव–अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष पद पर कार्यरत पराग मधुकर धकाते को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि यह अतिरिक्त दायित्व कार्यहित में सौंपा गया है। आदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल द्वारा जारी किया गया। आदेश के अनुसार, श्री धकाते को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही नवीन दायित्व का कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 को प्रेषित करें।

श्री धकाते एक अनुभवी और कर्मठ अधिकारी माने जाते हैं। उन्हें इससे पूर्व विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों में भी सफल नेतृत्व करते हुए देखा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके योगदान से शासन-प्रशासन के कार्यों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।


Spread the love